भारतीय मार्केट में टीवीएस कंपनी ने अपनी मिड रेंज बाइक और स्पोर्टी बाइक के साथ एक अच्छी पकड़ बनाई हुई है I अब टीवीएस नए साल 2025 में दूसरी कंपनियों की मिड रेंज स्पोर्टी बाइक को कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी TVS Raider 2025 sporty लूक्स वाली मिड रेंज बाइक को भारतीय मार्केट में ला रहे हैं I आज हम इस बाइक की कीमत, दमदार इंजन और इस बाइक के सभी फीचर्स बारे में बात करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं I
TVS Raider 2025 की कीमत
माइलेज फ्रेंडली, स्पोर्टी लुक दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स, बेहतरीन व आकर्षित कलर्स के साथ पांच वेरिएंट्स में आ रही है अगर TVS Raider 2025 के फर्स्ट वेरिएंट से लेकर 5 वेरिएंट की ऑन रोड प्राइस की बात करें तो यह 98,530 से 1,28000 रुपए ऑन रोड पढ़ने वाली है यह प्राइस अलग-अलग राज्यों में ऊपर नीचे भी हो सकते हैं
TVS Raider 2025 के features
TVS कंपनी द्वारा अपनी TVS Raider 2025 बाइक में बेहतरीन लुक और दमदार इंजन के साथ एडवांस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं जो इस मिड रेंज बाइक को और बेहतरीन बनाते हैं सबसे पहले इसमें इंटीग्रेटेड LED – DRLs एलईडी हेडलाइट, LED टेल लाइट्स कोआधुनिक डिजाइन के साथ पेश किया गया है इसमें आपको 5 इंच का एलइडी डिस्पले मिल जाएगा जिसमें नेविगेशन सिस्टम, डिजिटल ओडोमीटर,ब्लूटूथ कोनेकव्विटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,आइडियल स्पोर्ट्स स्टार्ट सिस्टम, इको और पावर 2 राइड मोड,

TVS Raider 2025 ka suspension
TVS Raider 2025 को स्पोर्टी लुक के साथ इसको एक बेहतरीन सस्पेंशन के साथ बनाया गया है जो की खराब सड़कों पर भी आरामदायक सवारी का एहसास दिलाता है इसमें कंपनी द्वारा अच्छी तरह टीऊंन किया गया सस्पेंशन सिस्टम लगाया गया है इसमें फ्रंट में 30 मिमी टेलीस्कोपिक फ्री लोड एडजेस्टेबल रियल मोनो सस्पेंशन सिस्टम, Red कलर के डिजाइनर एलॉय व्हील के साथ बेहतरीन डिस्क ब्रेक सिस्टम जो की खराब सड़कों और भीड़भाड़ वाले इलाके में भी आपको राइट करते वक्त आरामदायक और स्थिर सवारी का अनुभव करवाता है
TVS Raider 2025 का दमदार इंजन
TVS कंपनी द्वारा अपनी TVS Raider 2025 बाइक में बेहतरीन लुक और 125cc का इंजन लगा कर दिया है जो की Bs6 इंजन है यह इंजन 11.2 bhp की शक्ति संचालित करके, 11.20 mm का टोर्क पैदा करके देता है अगर TVS Raider 2025 की एवरेज की बात की जाए तो यह 1 लीटर में 67 km की एवरेज देता है I जो की 125 सीसी इंजन के लिए एक बेहतर एवरेज है