Small Business Idea, हमेशा चलने वाले 4 बिजनेस आपके लिए भी हो सकता है

आज हम आपको ऐसे 4 बिजनेस आइडिया देंगे जिन्हें आप कभी भी शुरू कर सकते हैं और जो हमेशा के लिए आपको इनकम देते रहे यह चारों बिजनेस आइडिया कभी भी फ्लॉप नहीं होंगे यह चारों बिजनेस ऐसे हैं जिन्हें आप गांव से लेकर शहर तक हर जगह खोल सकते हैं कम इन्वेस्टमेंट में शुरू होने वाले यह बिजनेस आप स्कूल कॉलेज ऑफिस या बाजार जैसे एरिया में खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं इन बिजनेस पर आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करने में डरेंगे नहीं और इन बिजनेस को खोलने की प्लानिंग भी आसानी से कर सकते हैं इन बिजनेस के लिए ज्यादा पढ़ाई लिखाई की भी आवश्यकता नहीं होती तो चलिए आज बात करते हैं ऐसे बिजनेस के बारे में जिन्हें कोई भी थोड़ी सी ऊंची लगाकर खोल सकता है और अच्छी कमाई कर सकता है

फास्ट फूड का बिजनेस

आजकल शहरों में गांव में हर जगह फास्ट फूड की डिमांड भरपूर रहती है लोग शाम के समय कुछ घर से अलग चटपटा खाने के लिए अपने-अपने घरों से बाहर चलते हैं लोग फास्ट फूड में बर्गर फ्रेंच फ्राइज जैसे स्नेक्स मोमोज चार्ट समोसे खाना पसंद करते हैं यह बिजनेस थोड़ी सी भीड़ भारत वाली जगह पर आराम से चल सकता है जैसे स्कूल कॉलेज ऑफिस या बाजार के पास आप इसे शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस के लिए आप 15000 से लेकर 25000 के बजट में शुरू कर सकते हैं यह डिपेंड करता है आप पर कि आपने शुरू में यह बिजनेस कितनी लागत से शुरू करना है शुरुआत में आप एक छोटी स्टॉल से भी यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं
15000 से लेकर 25 000 के बजट में शुरू होने वाला यह एक बेहतरीन बिजनेस है बस इस बिजनेस के लिए आपको ऐसी जगह तलाश नहीं है जहां थोड़ी सी चहल पहल हो इसमें आप अगर अच्छा टेस्ट देंगे और अपने खाने की क्वालिटी अच्छी रखेंगे तो आपके ग्राहक बढ़ाने में टाइम नहीं लगेगा और जितने आपकी सेल होगी उतना ही आपका प्रॉफिट बढ़ता चला जाएगा आप महीने में इस बिजनेस से 20 से 30000 की इनकम बना सकते हैं नौकरी के विकल्प में एक बेहतरीन इनकम का सोर्स है इस बिजनेस को आप पार्ट टाइम भी कर सकते हैं जैसे शाम को 4:00 से रात को 9:00 बजे तक। फास्ट फूड के बिजनेस में आपको सारी तैयारी घर पर करनी है सिर्फ सेल के लिए आपको बाहर जाना है ।

किराना स्टोर का बिजनेस

किराना स्टोर का भी बिजनेस आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं यह भी हमेशा चलने वाला बिजनेस है आप इसे अपने कस्बे या गांव में शुरू कर सकते हैं और यह बिजनेस घर से भी शुरू किया जा सकता है यह बिजनेस हर जगह आसानी से चल जाता है क्योंकि ज्यादातर बिरयाने का सामान पैकिंग में आता है हल्दी नमक मिर्च से लेकर डाल चीनी चाय पत्ती यह सभी चीज अच्छी पैकिंग में आती हैं और इसे आप होम डिलीवरी के द्वारा भी बढ़ा सकते हैं इस बिजनेस में बिक्री लगातार रहती है अपनी मृत्यु वाणी से आप अपने कस्टमर बनाने में निपुण होने चाहिए।यदि आप इस बिजनेस को घर से शुरू करते हैं तो आपके घर के सदस्य भी इस बिजनेस को कर सकते हैं

सभी तरह के बैग बनाने का बिजनेस

बैग बनाने का बिजनेस भी कम लागत में शुरू किया जा सकता है और यह बिजनेस आप घर से भी शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस के लिए कुछ सिलाई मशीनों की आवश्यकता होगी बैग के बिजनेस में आप स्कूल बैग ट्रैवल बैग बना सकते हैं और छोटे-छोटे बैग भी तैयार कर सकते हैं इनकी डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है और यह बैग गांव शहर में हर तरह की मार्केट में बिकते हैं। यह बैग आप ठेले, पटरी वालों से लेकर छोटी बड़ी सभी दुकानों को होलसेल रेट पर भेज सकते हैं जो जो आपके कांटेक्ट बढ़ेंगे आपकी सेल भी उतनी बढ़ती चली जाएगी जितने आपको ऑर्डर मिलेंगेउतना ही प्रॉफिट आपका बढ़ता चला जाएगा आप इन बैगों को ऑर्डर पर बनाकर भी सेल कर सकते हैं दुकानों से आर्डर लेने के लिए आपको बागों के डिजाइन की एक छोटी सी एल्बम तैयार कर लेनी है जो आपको आर्डर लेने में सहायता करेगी।

मसाले का बिजनेस

इस बिजनेस को आप घर से भी शुरू कर सकते हैं इसके लिए कोई दुकान लेने की आवश्यकता नहीं है घर पर मसाले तैयार करके आप उन्हें छोटी-छोटी पैकिंग में या खुले में भी दुकानों पर सप्लाई कर सकते हैं इसके लिए पैकिंग मशीन और मसाला पीसने की छोटी चक्की की जरूरत पड़ेगी घर पर तैयार हुए ताजा मसाले आप पैक करके बाजार में दुकानों पर सप्लाई कर सकते हैं और खुद भी सेल कर सकते हैं यदि आप इसे कम बजट में शुरू करना चाहते हैं तो आप चक्की घर पर ना लगा कर बाजार से पैसे पिसाई मसाले लेकर उन्हें पैक करके भी बेच सकते हैं। जो कि थोड़े बजट में शुरू हो सकता है

निष्कर्ष

इन छोटे-छोटे बिजनेस से आप आसानी से नौकरी की अपेक्षा ज्यादा कमाई कर सकते हैं और यह बिजनेस कभी भी बंद होने वाले नहीं है कम पूंजी लगाकर आप घर से ही सभी बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। थोड़ी सी मेहनत की आवश्यकता होती है

Leave a Comment

        
                     WhatsApp Group                                Join Now              
    
                     Telegram Group                                Join Now              
    
                     Instagram Group                                Join Now