Mahila Samman Saving Certificate : डाकघर एमएसएससी योजना, महिलाओं के लिए निवेश की 2 लाख निवेश पर 2,32,044 का आकर्षक रिटर्न

डाकघर एमएसएससी योजना एमएसएससी (महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र) महिलाओं के लिए एक बचत बचत योजना शुरू की गई है जिसकी अधिसूचना 27 जून 2023 को जारी की गई थी। निजी क्षेत्रों के बैंकों में संचालित किया गया था इस योजना का मुख्य उद्देश्य हमारी माता और बालिकाओं की संपत्ति को सुरक्षित निवेश विकल्प प्रदान करना है।

Post office MSSC SCHEME के लाभ

1. यह योजना आकर्षक और सुरक्षित निवेश प्रदान करती है जिसका लाभ महिलाओं को उठाना चाहिए।
2. इस योजना में 7.5% की ब्याज दर के साथ निवेश मिलता है
3. ‌यह योजना सरकार द्वारा चलाई गई है जिससे यह एक सुरक्षित निवेश विकल्प है
4. यह योजना महिलाओं और लड़कियों के लिए अपनी संपत्ति बढ़ाने के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है
5. कुछ परिस्थितियों में आप इस योजना से धन निकाल सकते हैं।
6. इसमें निवेश करना बहुत ही आसान है किसी भी डाकघर में यह खोली जा सकती है
7. इस योजना की अवधि केवल 2 वर्ष है

Post office MSSC SCHEME के लिए जरूरी दस्तावेज

1. पासपोर्ट साइज फोटो
2. आयु प्रमाण पत्र
3. आधार कार्ड
4. पैन कार्ड
5. निवास स्थान के प्रमाण के लिए (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र ‌)

Post office MSSC SCHEME के लिए पात्रता

1. आवेदन भरने वाले के लिए भारतीय नागरिकता होनी आवश्यक है
2. यह योजना केवल महिलाओं और बालिकाओं के लिए ही निकल गई है
3. ‌व्यक्तिगत तौर पर भी इस योजना के लिए महिला आवेदन कर सकती है
4. इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी आयु सीमा नहीं है तथा सभी आयु की महिलाएं इसका लाभ उठा सकती हैं
5. इस योजना के अंतर्गत खोला गया खाता अकाल धारक प्रकार का खाता कहलाया जाएगा, नाबालिक बालिका का खाता अभिभावक द्वारा भी खोला जा सकता है

Post office MSSC SCHEME आवेदन प्रक्रिया

Step 1. इस योजना में हिस्सा लेने के लिए आवेदक निकटतम डाकघर शाखा या बैंक में जा सकता है
Step 2. वहां से आपको फार्म ले लेना है या फिर यह फॉर्म आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं
‌Step 3. आवेदन पत्र भरे और सभी आवश्यक दस्तावेज जो मांगे गए हैं वह साथ में लगा दें
Step 4. घोषणा और नामांकन विवरण भी भर दें।
Step 5. जितना अपने निवेश करना है उसे राशि के साथ आवेदन पत्र जमा कर दें
Step 6. आवेदन पत्र जमा करने के बाद महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना में निवेश के प्रमाण के रूप में आपको एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा उसे संभाल कर रखें

FAQ: योजना के बारे में पूछे जाने वाले सवाल

Q 1 .महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है ?
Ans .यह सरकार द्वारा खोली गई महिलाओं के लिए एक बचत योजना है इस छोटी बचत योजना की परिपक्वता अवधि 2 वर्ष निर्धारित की गई है किसी महिला या बालिका का खाता इसके द्वारा खोला जा सकता है और इसमें जमा करने की अधिकतम राशि 2 लाख रुपए तक है
Q 2 .महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र की ब्याज दर क्या है ?
Ans .इस योजना की ब्याज 7.5 प्रति वर्ष है जो तिमाही आधार पर जाम की जाती है तथा खाता बंद करते समय भुगतान की जाती है
Q 3. इस योजना के अंतर्गत कौन खाता खोल सकता है ?
Ans .इस योजना के अंतर्गत कोई महिला अपना खाता खोल सकती है
Q 4. Post office MSSC SCHEME के लिए निवेश अवधि क्या है ?
Ans. यह योजना 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2025 तक 2 वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध है
Q 5 .योजना के तहत कहां पर खाता खोले जाते हैं ?
Ans. इस योजना के तहत अपने निकटतम डाकघर या बैंक के माध्यम से खाता खोला जा सकता है

Leave a Comment

        
                     WhatsApp Group                                Join Now              
    
                     Telegram Group                                Join Now              
    
                     Instagram Group                                Join Now