जीवन में हर कोई कामयाबी हासिल करना चाहता है हर आदमी चाहता है कि उसके पास बहुत सारा पैसा हो एक अच्छा घर हो एक अच्छी गाड़ी हो और एक अच्छी सेहत हो , लेकिन यह सब कुछ, कुछ ही लोगों को मिलता हैं जिसको देखते हुए बहुत से लोग कहते हैं कि इन लोगों की किस्मत बहुत अच्छी है यह बहुत पढ़े लिखे हैं इन लोगों ने मेहनत बहुत की होगी लेकिन यह सब कुछ सच नहीं है क्योंकि मेहनत तो सब लोग करते हैं इसका सबसे बड़ा कारण हमें बचपन से ही पैसे के बारे में नहीं बताया क्यू की लाइफ में 99% मुश्किलों का हल पैसों से हो जाता है हम पैसे से खुशियां तो नहीं खरीद सकते लेकिन खुशियां देने वाली वस्तुएं जरूर खरीद सकते हैं,
The Rule Of Law Attraction
आप ने अपने जीवन में कई बार देखा होगा की कुछ चीजों के बारे में आपने सोचा था वह आपके खुद के द्वारा या किसी और के द्वारा वह चीज आपको मिल गई होगी बस यहां वह बिंदु है जिसे आपको समझना होगा इसी में एक राज छुपा है जो आपको जान लेना चाहिए जिससे आप भी वह हर चीज पा सकते हैं जो आप चाहते हैं जिसको कहते हैं ” लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन ” इसी को दुनिया के सभी बड़े-बड़े बिजनेसमैन सही ढंग से Use करते हैं या हो सकता है इन में से बहुत से अमीर लोगों को ” लॉ आफ अट्रैक्शन ” के बारे में ना पता हो लेकिन फिर भी वह इस चीज को अनजाने में अपनी लाइफ में रोज use कर रहे हैं
यह ज्ञान उनको बचपन में उनके मां-बाप, उनके किसी रिश्तेदार या उनके शिक्षक या दोस्त के द्वारा इनकी नॉलेज में आया हो जिस के कारण बचपन से ही इन्होंने अपने जीवन में अपना लिया हो और कठिनाइयां के बावजूद आज वह सभी इस बड़े मुकाम पर पहुंच गए हैं “लॉ ऑफ़ फ्रिक्शन “के बारे में दुनिया के बड़े-बड़े लेखको ने इसके बारे में किताबों में लिखा है जैसे नेपोलियन हिल की ” द लॉ ऑफ़ सक्सेस नामक बुक, बी कमिंग सुपर ह्यूमन , द फोर एग्रीमेंट्स, द सीक्रेट स्टोरी, यूनिवर्सल मोनिस्टिक अलाइंज, द मैजिक और एंथनी रॉबिंस की दा अल्टीमेट पावर ” जैसी किताबों में इसके बारे में बहुत ही बेहतरीन ढंग से बताया गया है आज हम इन्हीं में से बहुत काम की बातों के बारे में बात करेंगे जिससे आप भी “लॉ आफ अट्रैक्शन ” को जानकर इसको अपने जीवन का हिस्सा बना लेंगे तो आप को कोई भी कामयाब होने से नहीं रोक पाएगा
“लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन “क्या है
अगर लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन को बड़ी ही आसान भाषा में समझना हो तो आपको शाहरुख खान की एक मूवी का डायलॉग तो याद होगा के ( हम जिस चीज को बड़ी शिद्दत से चाहते हैं तो पूरी कायनात उस को आपको मिलाने की साजिश में लग जाती है ) यह कोई लेखक द्वारा लिखा हुआ एक साधारण डायलॉग नहीं है यह लेखक द्वारा एक ऐसा ज्ञान जिसके द्वारा उस को कामयाबी मिली इस ज्ञान को आप तक पहुंच ने का एक आसान तरीका था जिसको समझ कर आप सभी भी हर उसे चीज को पा सकें जिस चीज की आपको बहुत ज्यादा जरूरत है इसी को ” लॉ आफ अट्रैक्शन ” कहा जाता है क्योंकि हमारे द्वारा सोचा गया । हर विचार और बोले गए हर शब्द एक फ्रीक्वेंसी ( तिरंगो ) पर काम करते हैं
इसको आसान भाषा में बताया जाए तो जैसे वॉकी-टॉकी और ट्रांजिस्टर ( रेडियो ) बिना किसी वायर के आप तक कोई गीत या खबर पहुंचा देता है जो किसी दूसरे वॉकी टॉकी या रेडियो स्टूडियो से कोई खबर या कोई गीत चलाया जाता है जो आप सुनते हैं क्योंकि जब हम अपने रेडियो पर एक फ्रीक्वेंसी सेट करते हैं तो हमको खबरें और कुछ गाने सुनाई देते हैं आप सोच रहे हैं यह सब तो आप को सब कुछ पता ही है लेकिन आपने इसके बारे में गहराई से कभी सोचा नहीं होगा, आपके आसपास बहुत से शब्द, गाने घूम रहे होंगे जो आपको दिखाई नहीं देते जो की एक साउंड वेव्स है इसी तरह सृष्टि में बोला गया हमारा हर शब्द किसी फ्रीक्वेंसी पर काम करता है , इसीलिए हमारे जीवन में मिलने वाली चीजे हमारे द्वारा अनजाने में सोचे गए और बोले गए शब्दों के कारण मिलती हैं, इसीलिए हमारे पुराने बुजुर्ग कहते थे ” पहले तोलो फिर बोलो ” मतलब सोच समझ कर बोलो,
लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन अवचेतन मन की शक्ति
लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन (अवचेतन मन की शक्ति ) को आप कैसे use कर सकते हैं आपको पैसे और पैसे वालों के प्रति गलत सोचा को बंद करना होगा क्योंकि आप किसी पैसे वाले के प्रति गलत और ईर्ष्या से देखते हैं और उसके बारे में सोचते हैं तो आप खुद पैसों को अपनी लाइफ से दूर कर रहे होते हैं जाने अनजाने में,आप द्वारा यूनिवर्स में यह भेजा जा रहा है कि पैसा बहुत गलत चीज जिसके कारण लाइफ में आप बार-बार पैसे की कमी पूछ सकते हैं सबकॉन्शियस माइंड को सही ढंग से प्रोग्राम कर दें तो पावर इतनी होगी जिससे आप 100 नहीं 1000 नहीं 10,000 टाइम सक्सेस ,पैसा और हर चीज अट्रैक्ट कर पाएंगे आपका दिमाग आपका सबसे अच्छा दोस्त और आपका सबसे बड़ा दुश्मन भी हो सकता है यह आप पर निर्भर करता है कि आप उसे किस तरह से use करते हैं
धन चुंबक अभ्यास
सही ढंग से मेनिफेस्ट करने से ही इस जीवन में आप जो चाहे वह प्राप्त कर सकते हैं लेकिन आपको उस पैसे या किसी भी चीज की गहराईयों से कल्पना करनी होगी और सिर्फ बाहर से ही कल्पना नहीं करनी बल्कि उस चीज को अंदर की गहराइयों से महसूस करना और देखना होगा ,आपको कल्पना करनी होगी कि आप वहां हैं ,आपको उस चीज की सुगंध महसूस करनी होगी उसकी ध्वनि सुननी होगी आपको अपने मन और शरीर को यह एहसास दिलाना होगा कि यह वास्तविक है आपके द्वारा अपने मन में उसकी छवि और इसके लिए जो शब्द सोचे गए और आपके द्वारा बोले गए वह सब इस यूनिवर्स में पहुंच जाएंगे और आपके लिए यूनिवर्स द्वारा उस चीज को आपकी और भेजा जाएगा। बस रास्ते अपने आप बनते जाएंगे उस चीज तक पहुंचने के लिए
अवचेतन मन की Exercise
अवचेतन मन की Exercise का मतलब जब आप अपने सोच का उपयोग कर रहे होते हैं तो हमारे विचार एक वास्तविक ऊर्जा का निर्माण करते हैं हमें अपने विचारों के प्रति जागृत होना शुरू करना चाहिए क्योंकि यह महत्वपूर्ण है आपके विचार वास्तविकता का निर्माण करते हैं आप अपने विचारों से जिस पर ध्यान केंद्रित करेंगे आपका दिमाग उसे वास्तविकता के रूप में प्रकट करेगा, चाहे वे विचार नेगेटिव हो या पॉजिटिव हमारे दिमाग को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता , जो आप सोचते हैं इसलिए अपने दिमाग से हर नेगेटिव सोच को हटा दें जो आपके जीवन को सबसे ज्यादा बर्बाद करने के लिए आगे है , क्योंकि आप जानते हैं कुछ चीजों को समझना महत्वपूर्ण है, वही शक्ति जो बुरा समय लाती है वह अच्छा समय भी लाती है यह कोई अलग शक्ति नहीं है केवल एक ही शक्ति है यह शक्ति का प्रश्न नहीं है प्रश्न यह है कि आप इस शक्ति का प्रयोग कैसे करते हैं सफलता कोई दुर्घटना नहीं है असफलता भी कोई दुर्घटना नहीं है
सफलता निशान छोड़ जाती है इसलिए अगर आप सफल लोगों के पद चिन्हों का अनुसरण करते हैं तो आप चाहे कहीं से भी शुरुआत कर रहे हैं अंत में आप भी उस स्थान पर पहुंच जाएंगे जहां पर वह सफल इंसान पहुंचे हैं आपका अवचेतन मन अद्भुत है लेकिन यह केवल लक्ष्य पर फलता फूलता है जिन्हें आप वर्तमान काल में घोषित करते हैं अब आपके पास एक गतिशीलता है इसे आपके मस्तिष्क में गतिशीलता कहा जाता है जहां आपका मस्तिष्क जानता है कि आप इतना पैसा कमा रहे हैं लेकिन अब आप इसे कह रहे हैं मैं इतना पैसा कमाता हूं आपका मस्तिष्क जानता है कि आप करोड़पति नहीं है लेकिन आप कह रहे हैं कि मैं करोड़पति हूं और इसलिए आपका दिमाग जहां है और आप जहां होना चाहते हैं के बीच के अंतर को बांटने का काम करता है और आपका दिमाग दिन में 24 घंटे काम करना शुरू कर देता है और यह काम करता है और आपको विचार देता है
अवचेतन मन कहा जाता है और इस मन के बारे में पिछले 5000 सालों से बात की जा रही है कुछ लोग इसे ईश्वर कहते हैं और कुछ लोग इसे आत्मा कहते हैं जो भी हो ब्रह्मांड में यह अद्भुत शक्ति है जिसे आप उपयोग कर सकते हैं , अगर आप 24 घंटे में जब भी समय मिले अपनी इच्छा अपने गोलस को बार-बार लिखकर अपने अवचेतन मन को यह एहसास करवा देते हैं कि यह सच है तो आपका दिमाग ( अवचेतन मन )इस चीज के लिए आपको बेहतरीन आइडिया देने लगता है यह वह आइडिया हैं जो 100% वर्क करते हैं और यह 100% सफल भी होते हैं अगर आप सही समय पर इन आइडिया पर ईमानदारी से काम करें