भारतीय बजाज कंपनी भारतीय बाजार में टू व्हीलर के मामले में सबसे आगे है I क्योंकि इस ने भारत के सभी उम्र के राइडर्स का अपने टू व्हीलर के जरिए सभी का दिल जीता है और यह हर किसी के विश्वास पे खरे उतरे हैं, वैसे तो बजाज कंपनी ने बहुत से टू व्हीलर के मॉडल बंद कर दिए हैं I लेकिन बजाज क्रूज बाइक अवेंजर 160 ने बहुत सालों से भारतीय बाजार में एक अच्छी पकड़ बनाई हुई है I अपने दमदार इंजन और स्टाइलिश डिजाइन के कारण यह सदाबहार रहा है इससे बाइक्स लवर का ध्यान हमेशा यह बजाज अवेंजर 160 खींचती रही है बाइक की कीमत की बात की जाए तो बजाज कंपनी में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए की रखी है जो की दूसरी स्टाइलिश बाइक से काम ही है क्योंकि इस कीमत में आपको एक दमदार इंजन एक स्टाइलिश डिजाइन कंपनी की तरफ से इस बाइक में दिया जा रहा है जो की बाइक्स लवर के लिए कोई ज्यादा कीमत नहीं है
Bajaj Avenger Street 160 की विशेषताएं
अगर हम Bajaj Avenger Street 160 फीचर्स की बात की जाए तो इसको बाजार कंपनी द्वारा समय-समय पर बाइक्स लवर को ध्यान में रखते हुए इसमें बदलाव किया जा रहे हैं बजाज कंपनी में इसमें 13 लीटर का फ्यूल कैपेसिटी वाला ऑयल टैंक दिया है, इसमें हैलोजन हेडलाइट , डीटेल्स स्पीडोमीटर, स्ट्रिप कंट्रोलर, लो बैट्री इंडिकेटर, टेकोमीटर , ट्रिप मीटर, क्लॉक और एलइडी टेल लाइट,पास स्विच ,बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, इंजन किल स्विच बॉडी ग्राफिक ड्रेस बहुत से फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिलेंगे