Post Office Rd Scheme Interest ,50,000 जमा करने पर मिलेगा इतना रिटर्न

यदि आप भी पोस्ट ऑफिस में रुपए जमा करवाना चाहते हैं और एक अच्छी स्कीम जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि इसमें Rd Scheme Interest के बारे में हम बात करेंगे। और जानेंगे की पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में 50,000 जमा करने पर आपको कितना रिटर्न प्रॉफिट के साथ मिल सकता है। Rd Scheme इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपको यह 50,000 की राशि धीरे-धीरे जमा करनी है यह एक मंथली किस्त के रूप में जमा होती है लेकिन स्कीम पूरी होने के बाद आपको प्रॉफिट के साथ यह 50,000 वापस मिलते हैं तो आईए जानते हैं कि यह प्रॉफिट कितना मिलता है
हर कोई व्यक्ति चाहता है अपने पैसे को सही जगह इन्वेस्टमेंट करें यह रोड स्कीम जॉब वालों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है क्योंकि इसमें हम अपनी राशि को धीरे-धीरे Rd Scheme द्वारा जमा करते हैं यह एक आसान किस्त के रूप में हम जमा कर सकते हैं जो कि जब वालों के लिए बचत करने का एक बेहतरीन ऑप्शन होता है जब वाले अपनी मिलने वाली Monthly Income में से हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा बचा कर पोस्ट ऑफिस में जमा कर सकते हैं पोस्ट ऑफिस की स्कीम हर व्यक्ति के लिए चाहे वह कम पढ़ा लिखा हो चाहे वह ज्यादा पढ़ा लिखा हो के लिए आसान रहती है

POST OFFICE मैं जमा होने वाली किस्त

पोस्ट ऑफिस में यह 50,000 की रकम आपको हर महीने किस्त के रूप में देनी होती है यह किस्त हर महीने नियम से देनी पड़ती है और यह एक आसान किस्त होती है हर महीने आपको 834 जमा करवाने होते हैं पोस्ट ऑफिस की आईडी स्कीम में कम से कम ₹100 से खाता शुरू किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की आईडी पर 6.7% तक ब्याज मिलता है यह ब्याज हर महीने में चक्रवृद्धि होता है। इस योजना के द्वारा आप 50% तक की राशि पर लोन भी ले सकते हैं यह योजना वैसे तो सभी लोगों के लिए फायदेमंद है लेकिन जोब वालों के लिए यह योजना बहुत ही लाभदायक रहती है क्योंकि वह धीरे-धीरे इस योजना में अपनी मासिक आय में से कुछ राशि बचाकर निवेश कर सकते हैं जिसका लाभ उन्हें आने वाले भविष्य में प्राप्त होता है यदि आप चाहे तो इस स्कीम में 5 साल के बाद भी निवेश कर सकते हैं और इस स्कीम को आगे तक बढ़ा सकते हैं

5 साल की समय अवधि पूरा होने पर कितना रिटर्न मिलेगा

5 साल तक यदि आपने इस स्कीम में अनुशासन और धैर्य से लगातार 834 रुपए निवेश किया हैं तो आपको बदले में वह राशि तो इकट्ठी मिलेगी ही जो आपने जमा करी है साथ में आपको ब्याज के तौर पर कुछ रकम बढ़ा कर दी जाएगी यही इस RD scheme का आकर्षण केंद्र है 5 साल तक आपने इसमें लगभग 50,040 जमा कर दिए अब इसी स्कीम द्वारा 5 साल बाद आपको 58,179 रुपए के करीब मिलेंगे। धीरे-धीरे की गई आपकी राशि पर जो ब्याज मिलता है वही इस स्कीम की खास बात है इस राशि को जमा करने के लिए आपको छोटी किस्त के माध्यम से पैसे जमा करवाने पड़ते हैं जो की 5 साल बाद ब्याज के साथ आपको एक बड़ी रकम के रूप में मिलते है यह पोस्ट ऑफिस स्कीम बूंद बूंद से गागर भरने के समान है।

पोस्ट ऑफिस Rd scheme का फायदा कौन लोग ले सकता है।

पोस्ट ऑफिस की स्कीम का हर कोई व्यक्ति फायदा ले सकता है यह स्कीम उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो भी जॉब करते हैं क्योंकि जब करने वाले अपनी मासिक सैलरी में से थोड़ा थोड़ा पैसा निकाल कर हर महीने किस्त के रूप में पोस्ट ऑफिस में जमा करवा सकते हैं पोस्ट ऑफिस की सुविधा सभी के लिए होती है आप इसमें आसानी से खाता खोल सकते हैं पोस्ट ऑफिस की सुविधा सभी शहरों और ग्रामीण इलाकों में जरूर होती है और इसमेंकम पढ़े-लिखे लोग भी आसानी से अपना खाता खोल सकते हैं और धीरे-धीरे राशि जमा करके 5 साल बाद ब्याज के साथ अपनी राशि ले सकते हैं बैंकों के मुकाबले पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करने की प्रक्रिया आसान रहती है और आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है।

निष्कर्ष

अनुशासन और धैर्य से अगर आप हर महीने 834 रुपए की राशि जमा करवाते हैं तो तो आपको 5 साल बाद यही 834 की राशि कई गुना होकर 58 हजार179 रुपए देके जाता है यह जमा राशि आप कहीं भी उपयोग कर सकते हैं ।

Disclaimer

निवेश करने से पूर्व आप इस स्कीम के बारे में अपने आसपास के शहरी या ग्रामीण पोस्ट ऑफिस में जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं लेखक द्वारा यह लेख सिर्फ साधारण जानकारी के लिए लिखा गया है जो कि आपकी जानकारी में सहायता करता है यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर कीजिए हमारे लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Leave a Comment

        
                     WhatsApp Group                                Join Now              
    
                     Telegram Group                                Join Now              
    
                     Instagram Group                                Join Now