S P A Delhi recruitment 2025 ,40 असिस्टेंट पदों के लिए करें आवेदन प्रक्रिया

S P A (स्कूल प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर) Delhi recruitment 2025 के तहत 40 असिस्टेंट पदों के लिए भर्ती की घोषणा की गई है। यह भारती सिर्फ असिस्टेंट पदों के लिए होने वाली है और यह कॉन्ट्रैक्ट बेस भर्तियां होती हैं यदि आप भी ऐसी जॉब की तलाश में हैं तो इसमें आप भी आवेदन कर सकते हैं पदों की जानकारी आवेदन शुल्क आयु वेतनमान की जानकारी हेतु इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े इस भर्ती के लिए आवेदन करके आप भी अपने भविष्य को उज्जवल दिशा दे सकते हैं।

S P A Delhi recruitment 2025 के लिये पदों की जानकारी

इस भर्ती के तहत 40 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरा जाएगा जिसकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है
पदों का नाम पदों की संख्या
वास्तु कला की सहायक प्रोफेसर 21 पद
वास्तु कला संरक्षण के सहायक प्रोफेसर 1 पद
बिल्डिंग इंजीनियरिंग और प्रबंधन के सहायक प्रोफेसर 4 पद
परिवहन योजना। 1 पद
पर्यावरण योजना 2 पद
क्षेत्रीय योजना। । 1 पद
भौतिक योजना के सहायक प्रोफेसर। 5 पद
लैंड स्केप आर्किटेक्चर के सहायक प्रोफेसर।2 पद
शाहरी डिजाइन की सहायक प्रोफेसर। 3 पद
इस भर्ती के अभ्यर्थी का चयन करने के लिए SPA द्वारा B.Arch, BTech/B.E,M.Arch, MTech/M.E या Ph.D जैसी डिग्रियों की मांग की गई हैं इस भर्ती के लिए डिग्री संबंधित विषय में ली होनी चाहिए ।

S P A Delhi recruitment 2025 के लिए आयु सीमा

S P A Delhi recruitment 2025 के लिए आयु सीमा की बात की जाए तो इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 64 वर्ष से काम निर्धारित की गई है आयु में छूट सरकारी नियमानुसार लागू होगी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप पता कर सकते हैं

S P A Delhi recruitment 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथि

इस भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथि की बात की जाए तो अंतिम तिथि 06 /06./ 2025 निर्धारित की गई है।

S P A Delhi recruitment 2025 के लिए वेतनमान

S P A Delhi recruitment 2025 के लिए वेतनमान की बात की जाए तो वेतनमान योग्यता के आधार पर निर्धारित किया गया है जो कि इस प्रकार है ।
‌यूजी डिग्री रखने वाले को₹50,000 प्रति माह वेतन वेतन+सभी सरकारी भत्ते के साथ मिलेगा।
‌पीजी डिग्री रखने वाले को₹60,000 प्रतिमाह वेतन + सभी सरकारी भत्ते के साथ मिलेगा।
‌पीएचडी डिग्री रखने वाले को 70,000 रुपए प्रतिमाह + सभी सरकारी भत्ते के साथ मिलेगा।

S P A Delhi recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क

एससी एसटी पीडब्ल्यूडी ईडब्ल्यूएस महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य निर्धारित किया गया है अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क एसबीआई कलेक्ट के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा।

S P A Delhi recruitment 2025 के लिए चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो भेजे गए आवेदन पत्र में से एक लिस्ट तैयार होगी उसे लिस्ट के आधार पर इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा उस इंटरव्यू में आपके द्वारा किया गया अच्छा प्रदर्शन ही आपको इस जॉब के लिए चयन दिलवा सकता है

S P A Delhi recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें

Step 1. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट spa.ac.in को खोलना होगा।
Step 2. वेबसाइट के ओपन होने पर “recruitment””क्षेत्र में जाएं और “Assistant professor रिक्रूटमेंट 2025” के लिंक पर क्लिक कर दें
Step 3. आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और “अप्लाई ऑनलाइन” पर क्लिक कर दें।
Step 4. आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरे और आवश्यक मांगे गए दस्तावेज अपलोड कर दें
Step 5. आवेदन शुल्क भी जमा कर दें ऑफ फॉर्म को एक बार अच्छे से चेक कर कर सबमिट कर दें
अंत में आवेदन फार्म का एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख ले

निष्कर्ष

निष्कर्ष के तौर पर कहा जाए तो यह भारती आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भर्ती है क्योंकि इसमें कोई भी लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी सिर्फ इंटरव्यू में आपका अच्छा प्रदर्शन ही आपको इस भर्ती के लिए चयन कर सकता है यह इस भर्ती के लिए आवेदन करने वालों के लिए बहुत ही अच्छा है इस भर्ती में यदि आप भी अपने को योग्य समझते हैं अपनी योग्यता को परखते हुए इसमें आवेदन जरूर करें यह आपके भविष्य को एक नई दिशा प्रदान कर सकती है

Leave a Comment

        
                     WhatsApp Group                                Join Now              
    
                     Telegram Group                                Join Now              
    
                     Instagram Group                                Join Now