NIH REQUIREMENT 2025, जल विभाग मे बिना इंटरव्यू , ग्रेट ।।। में पदों के लिए करें आवेदन

यदि आप भी रुड़की के रहने वाले हैं तो आप भी नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हाइड्रोलॉजी में बिना परीक्षा के और बिना लिखित परीक्षा के डायरेक्ट इंटरव्यू द्वारा नौकरी प्राप्त कर सकते हैं NIH (NATIONAL INSTITUTE OF HYDROLOGY) 18 पदों पर भर्ती करने की घोषणा की गई है इस भर्ती द्वारा प्रोजेक्ट साइंटिस्ट जूनियर रिसर्च फेलो रिसर्च एसोसिएशन और रिसोर्स पर्सन के पदों के लिए इंटरव्यू करवाया जाना है। आप भी यदि ऐसी जोब की तलाश में है तो आप अपनी योग्यता को नापते हुए इस इंटरव्यू में किस्मत आजमाने जा सकते हैं

NIH REQUIREMENT 2025 में पदों की जानकारी व योग्यता ।

NIH REQUIREMENT 2025 जल विभाग मे पदों की जानकारी की बात की जाए तो इसमें इंटरव्यू के दौरान 18 रिक्त पदों को भरा जाना है। यह सभी पद कॉन्ट्रैक्ट बेस पर आधारित है इन भर्तियों में समय अवधि निश्चित होती है प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद यह भर्ती भी खत्म हो जाती है
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-।।4 पद
JRF जूनियर रिसर्च फेलो8 पद
रिसर्च एसोसिएट-। 4 पद
रिसोर्स पर्सन (सीनियर) 1 पद
रिसोर्स पर्सन ( जूनियर)1पद
इन पदों के दिए योग्यता की बात की जाए तो 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण वह भी किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

NIH REQUIREMENT 2025 के लिए इंटरव्यू की तारीख और स्थान

NIH REQUIREMENT 2025 के लिए इंटरव्यू कार्यक्रम दो दिनों तक चलाया जाना है 3 जून 2025 को सुबह 10:30 बजे से यह इंटरव्यू स्टार्ट हो जाएगा और इस दिन प्रोजेक्ट साइंटिस्ट ।।, रिसर्च एसोसिएट-। व सीनियर रिसोर्स पर्सन के लिए इंटरव्यू करवाए जाएंगे और 4 जून 2025 को सुबह 10:30 बजे जूनियर रिसोर्स पर्सन के लिए इंटरव्यू करवाया जाएगा
सभी अभ्यर्थियों को इंटरव्यू की तारीख और समय पर इंटरव्यू जगह (राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थानरुड़की – 247667 (उत्तराखंड), भारत)
पर पहुंच जाना है इंटरव्यू के दौरान ही दस्तावेजों का सत्यापन हो जाएगा इंटरव्यू में समय से पूर्व ही आपको पहुंच जाना चाहिए इंटरव्यू में सभी को अपना प्रदर्शन अच्छा करना है आपका अच्छा प्रदर्शन ही आपकी भर्ती के लिए परीक्षा है

NIH REQUIREMENT 2025 के लिए आयु सीमा

NIH REQUIREMENT 2025 के लिए आयु सीमा की बात की जाए तो हर पद के लिए आयु सीमा का निर्धारण अलग-अलग किया गया है अधिकतम आयु की बात करें तो 28 साल से 55 साल तक होनी चाहिए।

NIH REQUIREMENT 2025 के लिए वेतनमान क्या है

अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग वेतन मान निर्धारण किया गया है जो इस प्रकार से है
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-।।67,000 प्रति माह की सैलरी, HRA
JRF जूनियर रिसर्च फेलो37,000 प्रतिमाह सैलेरी , HRA
रिसर्च एसोसिएट-। 37,000 प्रतिमाह सैलेरी , HRA
रिसोर्स पर्सन (सीनियर)40,000 से लेकर 70,000 प्रतिमाह सैलेरी
रिसोर्स पर्सन ( जूनियर)20,000 से लेकर 40,000 प्रति माह सैलरी
यह भर्ती बिना लिखित परीक्षा के सिर्फ इंटरव्यू द्वारा कर ली जाएगी इस मौके का फायदा उठाते हुए आपको इसके लिए आवेदन जरूर कर देना चाहिए इस भारती द्वारा एक आकर्षक सैलरी मिलेगी और एक सम्मानजनक पद भी हासिल होगा इसलिए यदि आप भी रिसर्च पर्यावरण या जल संसाधन जैसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको इस मौके को नहीं दबाना चाहिए और इस भर्ती के लिए इंटरव्यू देने जरूर जाना चाहिए इस जानकारी को सभी दोस्तों के साथ शेयर करें और उन्हें भी इसमें इंटरव्यू देने के लिए प्रेरित करें

Leave a Comment

        
                     WhatsApp Group                                Join Now              
    
                     Telegram Group                                Join Now              
    
                     Instagram Group                                Join Now