मुल्तानी मिट्टी के फायदे, गर्मियों में कैसे लगाए चेहरे पर निखर जाएगी त्वचा

Click and join

दोस्तों जैसा कि गर्मियों का असर आपकी सबसे पहले स्किन को खराब करता है अक्सर देखा गया है जो लोग धूप में निकलते हैं उनकी स्क्रीन काली पड़ जाती है या फिर उनके दाने निकल आते हैं गर्मियों में हम मुल्तानी मिट्टी के द्वारा कई फेस पैक तैयार कर सकते हैं मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक आपकी स्किन को फायदा ही नहीं करते बल्कि यह गर्मी से भी बचाते हैं। मुल्तानी मिट्टी गर्मियों में चेहरे पर लगाने से यह चेहरे का अतिरिक्त तेल सोंक लेती है और रोम छिद्रों को खोल देती है जिससे स्किन साफ और चमकदार हो जाती है और मुंहासों पर भी रोक लग जाती है

मुल्तानी मिट्टी प्राकृतिक तौर से एक क्लींजर की तरह काम करती है यह स्क्रीन की सतह से गंदगी और अशुद्धियां को साफ करती है और स्किन को तरोताजा कर देती है गर्मियों में गर्मी से डल हुए चेहरे को पुनर्जीवित कर देती है मुल्तानी मिट्टी त्वचा को एक ठंडा एहसास दिलाता है और यह त्वचा में एक कसाब भी पैदा करती है जो झुर्रियां और महीन रेखाओं को हटाने में भी मदद करती है

1.निखरी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी

1.दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच दही मिलाकर इसमें गुलाब जल भी मिला दे और इसे चम्मच से फेंटकर अच्छा सा पेस्ट बना दे आपका फेस मास्क तैयार है आप इसे चेहरे पर अप्लाई कर लें उसके बाद 10 से 15 मिनट इसे सूखने में लगेंगे पानी से इसे धो दें हफ्ते में तीन बार इस फेस मास्क को चेहरे पर लगा लिया करें आप भी रिजल्ट देखकर हैरान रह जाएंगे इस नेचुरल फेस मास्क का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होगा फिर भी स्क्रीन पर थोड़ा सा लगाकर 10 मिनट के लिए पहले टेस्ट कर ले यदि स्क्रीन पर खुजली व ईचिंग होती है तो इस पेस्ट को ना लगाएं यदि खुजली और ईचिंग नहीं होती है तो इस पेस्ट को चेहरे पर हफ्ते में तीन बार जरूर लगाए आपका चेहरा पहले से ज्यादा ग्लो करेगा गर्मियों में यह फेस मास के स्क्रीन के लिए बहुत अच्छा रहता है

2.चेहरे की खोई हुई चमक आ जाएगी लौटकर

1. एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में पांच छ बूंद नींबू की रस की डाल दें और इसमें थोड़ा सा शहद भी मिला ले इसे चेहरे पर लगाएं हफ्ते में दो से तीन बार इस फेस मास्क को जरूर लगाए यह लगाने से आपके डार्क सर्कल व चेहरे के दाग धब्बे, डेड स्किन सब साफ हो जाएगी और चेहरा पहले से ज्यादा ग्लो करेगी गर्मियों के लिए यह फेस मस्क बहुत ही लाभदायक है

2. मुल्तानी मिट्टी दो चम्मच लेकर उसमें हल्दी और चंदन का पाउडर मिला ले गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करलें इसे चेहरे पर 10 मिनट तक लगा कर रखें उसके बाद धो दे यह फेस मास्क डेड स्किन को हटा देता है और आपकी स्किन में ग्लो लाता है डेड स्किन को हटाकर यह स्किन को गोरा भी करता है।

3. मुल्तानी दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब और कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दे और उसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को साफ करलें। यह फेस मास्क आपके चेहरे की रंगत को निखारने का काम करेगा और चेहरे की स्किन में ग्लो लाऐगा ।यह फेस मास्क आप कोहनियों पर व गर्दन पर भी लगा सकते हैं हफ्ते में तीन से चार बार इस मास्क को आप लगा सकते हैं।

3.सुबह तक 10 गुना बढ़ जाएगा ग्लो

1. दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेकर उसमें नीम का पाउडर बराबर मात्रा में मिला ले और थोड़ी सी दही भी मिला दे इस फेस को चेहरे पर अप्लाई कर ले चेहरा तो साफ होगा ही स्किन ग्लो भी करेगी और आपके जो पिंपल्स है वह भी साफ हो जाएंगे।

2. दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आप गुलाब जल मिला लें और इसे चेहरे पर लगा ले गर्मियों में होने वाले दाने इस मुल्तानी मिट्टी से हट जाएंगे और यह फेस पैक स्किन को ठंडक भी देगा गर्मियों में हफ्ते में दो से तीन बार इस फेस पैक को आप लगा सकते हैं गर्मियों में होने वाली घमौरी भी इस मुल्तानी मिट्टी द्वारा शांत हो जाती है।

Disclaimer:

ये लेख आपकी जानकारी के लिए है। हर किसी की स्किन अलग-अलग होती है किसी भी तरह के नुस्खे को अपनाने से पहले बिल्कुल न भूलें पैच टेस्ट करना । आपको किसी भी तरह की एलर्जी है या आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो सबसे पहले स्किन स्पेशलिस्ट से बात करें। उनके कहे अनुसार ही स्किन पर कुछ इस्तेमाल करें।


Click and join

Leave a Comment